*****एक दिन संत कबीरदास जी की कुटिया के पास में आ कर एक वैश्या ने सुन्दर महल बना कर अपना कोटा जमा दिया !
कबीर जी का काम था सब दिन भगवान का नाम कीर्तन करना पर वैश्या के यहाँतो सारा दिन गंदा - गंदा संगीत सुनाई देता.
एक दिन कबीरजी उस वैश्या के यहाँ गए और कहा की:-'देख बहन ! तुमारे यहाँ बहुत खराब लोग आते है.
यहाँ बहुत गंदे - गंदे शब्द बोलते है, और मेरे भजन में विक्शेप पड़ता है. तो आप कही और जा के नही रह सकती है क्या ?
संत की बात सुनकर वैश्या भड़क गयी और कहा की :-
अरे फ़कीर तू मुझे यहाँ से भगाना चाहता है कही जाना है तो तु जा कर रह, पर मैं यहाँ से कही जाने वाली नही हूँ.
कबीरजी ने कहा:- ठीक है जैसी तेरी मर्जी.
कबीरदास जी अपनी कुटिया में वापिस आ गए और फिर से अपने भजन कीर्तन में लग गये.
जब कबीरजी के कानो में उस वैश्या के घुघरू की झंकार और कोठे पर आये लोगो के गंदे - गंदे शब्द सुनाई पड़ते तो कबीर जी अपने भजन कीर्तन की ध्वनी और भी ऊँचे स्वर मे करने लगते.
कबीर जी के भजन-कीर्तन के मधुर स्वर सुनकर जो वैश्या के कोठे पर आने-जाने वाले लोग थे वे सब धीरे धीरे कबीर जी के पास बैठ कर उनके भजन कीर्तन सुनने लग गए.
वैश्या ने देखा की ये फ़कीर तो जादूगर है इसने मेरा सारा धंधा चोपट कर दिया.
अब तो वे सब लोग उस फ़कीर के साथ ही भजनों की महफ़िल जमाये बैठे है.
वैश्या ने क्रोधित हो कर अपने यारो से कहा की तुम इस फ़कीर जादूगर की कुटिया जला दो ताकि ये यहाँ से चला जाये!
वैश्या के आदेश पर उनके यारों ने संत कबीर कि कुटियां में आग लगा दी ,
कुटिया को जलती देख संत कबीरदास बोले:- वहा ! मेरे मालिक अब तो तू भी यही चाहता है कि में ही यहाँ से चला जाऊं ,
प्रभु ! जब अब आपका आदेश है तो जाना ही पड़ेगा.
संत कबीर जाने ही वाले थे भगवान से नही देखा गया अपने भक्त का अपमान ,
उसी समय भगवान ने ऐसी तूफानी सी हवा चलायी उस कबीर जी कि कुटिया कि आग तो बुझ गयी और उस आग ने वैश्या के कोटे को पकड़ ली.
वैश्या के देखते ही देखते उनका कोठा जलने लगा, वैश्या का कोठा धु धु कर जलने लगा वो चीखती चिल्लाती हुए कबीर जी के पास आकर कहने लगी :-अरे कबीर जादूगर देख देख मेरा सुन्दर कोठा जल रहा है.
मेरे सुनदर पर्दे जल रहे है. वे लहराते हुए झूमर टूट रहे है.
अरे जादूगर तू कुछ करता क्यों नही !!
कबीर जी को जब अपने झोपडी कि फिकर नही थी तो किसी के कोठे से उनको क्या लेना देना !
कबीर जी खड़े खड़े हंस ने लगे.
कबीर कि हंसी देख वैश्या क्रोधित हो कर बोली अरे देखो देखो यारों इस जादूगर ने मेरे कोठे में आग लगा दी अरे देख कबीर जिसमे तूने आग लगायी वो कोठा मेने अपना तन , मन , और अपनी इज्ज्त बेच कर बनाया और तूने मेरे जीवन भर की कमाई पूंजी को नष्ट कर दिया !!
कबीरजी मुस्कुरा कर बोले कि देख बहन ! तू फिर से गलती कर रही है ये आग न तूने लगायी न मेने लगायी !
ये तो अपने यारों ने अपनी यारी निभायी !!
तेरे यारो ने तेरी यारी निभायी तो मेरा भी तो यार बैठा है !
मेरा भी तो चाहने वाला है!
जब तेरे यार तेरी वफ़ा दारी कर सकते है तो क्या मेरा यार तेरे यारों से कमजोर है क्या ?
कुटिल वैश्या की कुटिलाई संत कबीर की कुटिया जलाई !
श्याम पिया के मन न भाई !!
तूफानी गति देय हवा की वैश्या के घर आग लगायी !
श्याम पिया ने प्रीत निभाई !!
वैश्या समझ गयी कि "मेरे यार खाख बराबर, कबीर के यार सिर ताज बराबर"
उस वैश्या को बड़ी ग्लानि हुई कि मैं मंद बुद्धि एक हरी भक्त का अपमान कर बैठी भगवान मुझे शमा करे!!
कबीरदासजी और वैश्या के तर्क से हमे यही समझने को मिलता है कि भगवान के भक्त कभी भगवान से शिकायत नही करते कैसी भी विपति आ जाये उसको भगवान का आदेस समझ कर स्वीकार करते है , और भगवान अपने भक्त का मान कभी घटने नही देते !
इसलिए भगवान कहते है कि "भक्त हमारे पग धरे तहा धरूँ मैं हाथ !
सदा संग फिरू डोलू कभी ना छोडू साथ !!
शनिवार, १२ डिसेंबर, २०१५
भगवान अपने भक्त का मान कभी घटने नही देते !
याची सदस्यत्व घ्या:
टिप्पणी पोस्ट करा (Atom)
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा