विवाह
मेरे मन में चल रहा
बरसो से ये मंथन है !
कौन कहता है --
विवाह एक बंधन है ?
विवाहोपरांत ही मानव की
सोच वृहद होती है !
घर-परिवार के साथ -साथ
संपूर्ण समाज उसकी
सरहद होती है !!
जवाबदारी के साथ उसका
मेल-मिलाप बढ़ जाता है !
जमाई नाम का एक सितारा
उसके ताज. में जुड़ जाता है !!
विचारों में उसके
बदलाव आ जाता है !
जीवन के हर पल में
चाव आ जाता है !!
जीवन संगिनी उसकी
धर्मपत्नी कहलाती है !
जीवन के सुख-दुख की
वही संगी - साथी है !!
सकल शास्त्रो का सार यही
यही मुल निचोढ़ है !
पति-पत्नी ही धर्म-कर्म का
एक मजबूत जोड़ है !!
भवसागर से पार करा दे
यह ऐसा गठबंधन है !
कौन कहता है --
विवाह एक बंधन है !!
सोमवार, १४ डिसेंबर, २०१५
विवाह एक बंधन
याची सदस्यत्व घ्या:
टिप्पणी पोस्ट करा (Atom)
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा